डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के करे आदेश
देखें, डीएम हरिद्वार के आदेश
27 जुलाई से 2 अगस्त तक बन्द रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। कांवड़ मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व रूट डायवर्ट को देखते हुए कक्षा 12 तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व आँगनबाड़ी केंद्र बन्द रहेंगे।
कार्यालय आदेश
जनपद हरिद्वार में श्रावण कांवड़ मेला-2024 की अवधि दिनांक 22 जुलाई से 02 अगस्त 2024 तक संचालित है। वर्तमान में जनपद में श्रावण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द / डायवर्ट किया जाना है। कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द / डायवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि में जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा-01 से कक्षा-12 तक के विद्यालयों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 27 जुलाई 2024 से दिनांक 02 अगस्त तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245