केदारनाथ उपचुनाव- रिमझिम सावन में भाजपा-कांग्रेस ने पैने किये अपने-अपने तीर

माहरा ने मैदान से तो सीएम धामी ने चोटी से बजाया चुनावी नगाड़ा

सीएम धामी के केदारनाथ दौरे और कांग्रेस की श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा से राजनीति गरमाई

देखें वीडियो

अविकल थपलियाल की विशेष रिपोर्ट

केदारनाथ/हरिद्वार। सावन के महीने में प्रदेश की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियां बम बम भोले के इर्द गिर्द सिमट गई। कांवड़ियों के जत्थे के जत्थे गंगाजल भरने गंगा मैया की शरण में पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की शिवभक्ति की गूंज और भोले भाव के गीतों की गूंज हरिद्वार से केदारनाथ तक सुनी जा रही है।

हरिद्वार, देहरादून समेत यूपी के बॉर्डर जिले बिजनौर, सहारनपुर,मेरठ तक का पुलिस-प्रशासन दिन रात व्यवस्था संभाले हुए है। हरिद्वार के स्कूलों में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी कर दी गयो है।

भक्तों से जुड़े इस धार्मिक व सांस्कृतिक पहलु से इतर भोले से जुड़े केदारनाथ को लेकर राजनीतिक भी सरगर्मी तेज होती दिख रही है। कांग्रेस ने आज 24 जुलाई से श्रीकेदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का श्रीगणेश कर दिया है। केदारनाथ धाम के दिल्ली के बौराड़ी में धाम की कथित स्थापना से उठे गम्भीर विवाद के बाद कांग्रेस ने हरकी पैड़ी हरिद्वार से केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी का बिगुल भी फूंक दिया । बदरीनाथ-मंगलौर उपचुनाव जीतने से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने हरिद्वार से केदारनाथ तक की पैदल यात्रा कर केदारनाथ उपचुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अलर्ट मोड़ में।खड़ा कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों सुरेंद्र रौतेला के केदारनाथ धाम ट्रस्ट की ओर से केदारनाथ धाम के दिल्ली में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद तीर्थ पुरोहित व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विरोध किया था। नतीजतन, सुरेंद्र रौतेला भी धाम के नाम पर पीछे हटते दिखाई दिए। विरोध को देखते हुए धामी कैबिनेट ने चारों धामों व प्रमुख मंदिरों के नाम के अन्यत्र उपयोग/दुरुपयोग पर सख्त फैसला लिया।

कैबिनेट फैसले के बाद से विरोध में उतरी तीर्थ पुरोहित पंचायत ने विरोध का झंडा फेंक सीएम धामी की तारीफ में कसीदे गढ़ दिए। यही नहीं, प्रसिद्ध धर्माचार्यों का भी सीएम धामी को धर्म रक्षक करार देने का सिलसिला अभी तक जारी है।

लेकिन केदारनाथ धाम को लेकर उठे विवाद के समाप्त होने के बाद भी कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। कांग्रेस ने श्रीकेदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का कार्यक्रम जारी कर बुधवार को पैदल यात्रा शुरू कर दी। पहले दिन यह पैदल यात्रा ऋषिकेश तक जाएगी।

दूसरी तरफ, सीएम धामी भी बिना किसी पूर्व तय कार्यक्रम के बुधवार को केदारनाथ पहुंचे। थोड़ा मौसम ठीक होते ही सीएम ने केदारनाथ धाम की।ओर कूच किया। केदारनाथ में पुजारी व तीर्थ पुरोहितों ने सीएम का धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत किया।

दरअसल, सीएम ने भी कांग्रेस की हरकीपैडी से शुरू हुई यात्रा के दिन ही केदारनाथ के दर्शन कर सब कुछ ठीक होने का राजनीतिक संदेश भी दे दिया।

गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ में भी जल्द उपचुनाव होगा। इससे पूर्व बदरीनाथ व मंगलौर में भाजपा के थोपे प्रत्याशियों को नकार कर स्थानीय जनता पार्टी नेतृत्व को दो टूक सन्देश देते हुए बड़ा झटका दे चुकी है।

अब बारी केदारनाथ उपचुनाव की है। कांग्रेस की केदारनाथ तक की पैदल यात्रा से उपचुनाव की गर्मी दिनोंदिन बढ़ेगी। सावन के महीने में कांग्रेस ने केदारनाथ की तरफ डग बढ़ा दिए हैं । उधर, सीएम धामी आज केदारनाथ में बम भोले पर जल छिड़क कांग्रेस को जवाब देने के साथ अपनी चुनावी तैयारी की झलक भी दिखला गए…

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *