बॉबी का खुलासा, महेंद्र भट्ट व मंत्री प्रेम के पुत्रों के बीच व्यापारिक रिश्ता
पुत्रों के नाम से जमीन के सरकारी कागजात किये सार्वजनिक
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के गठन के साथ ही बॉबी पंवार ने मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के व्यापारिक रिश्तों को भी उजागर किया।
बॉबी पंवार ने दोनों के पुत्रों व परिजनों के संयुक्त जमीन से जुड़े कागजात भी सार्वजनिक किए। यह जमीन के कागजात पौड़ी जिले की यमकेश्वर तहसील से जुड़ी जमीन की है।
बॉबी ने कहा कि प्रेमचन्द और महेंद्र भट्ट के पुत्रों के पास जमीन खरीद का पैसा कहां से आया। बॉबी के इस खुलासे के बाद भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है।
गौरतलब है कि जनवरी माह में यमकेश्वर इलाके में एक रिसॉर्ट के लिए संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ काटने पर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी जांच की बात कही थी। इस चर्चित मसले पर जांच कहाँ तक पहुंची, इसका खुलासा होना बाकी है।

उस समय भी अग्रवाल और भट्ट के संयुक्त व्यापारिक प्रोजेक्ट से जुड़ी खबरें चर्चाओं में आई थी।
इस बीच, सदन में मंत्री प्रेम के आपत्तिजनक बयान के बाद प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस मुद्दे पर फ्रंट फुट पर आकर मंत्री अग्रवाल के बचाव में उतरे पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी काफी झुलस गए हैं। आंदोलन कर रहे युवाओं को सड़क छाप कहने के बाद विरोध के स्वर और तेज हो गये हैं।
इधऱ, बुधवार को बॉबी पंवार ने जमीन की साझेदारी व खरीद फरोख्त से जुड़े राजस्व विभाग के दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए।
इन दस्तावेज में दोनों भाजपा नेताओं के पुत्र व परिजनों के नाम सामने आने से भाजपा के सामने नया संकट खड़ा हो गया है।

न्यायालय आदेश तहसीलदार यमकेश्वर दा० खा० वाद संख्या 364/2023.24 दिनांक 21-09-2024 के ग्राम मराल, पट्टी उदयपुर तल्ला-01 तहसील यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के वर्तमान फसली वर्ष 1426-1431 के खतौनी खाता संख्या 81 मध्ये रकबा 0.050 हेक्टेयर यानि 500 वर्गमीटर भूमि रकमी रूपये 0.25 में विक्रेता श्नी अभिषेक भट्ट पुत्र श्नी महेन्द्र भट्ट पौत्र श्री पुरुषोत्तम, निवासी 52, नेहरू ग्राम, इन्द्रा नगर ऋषिकेश, जिला देहरादून के हक से खारिज कर क्रेतागण श्रीमती अर्श अग्रवाल पत्री श्नी पियूष अग्रवाल, निवासी 225, गंगा विहार, ऋषिकेश, जिला देहरादून एवं श्नी पियूष अग्रवाल पुत्र श्नी प्रेमचन्द अग्रवाल निवासी रेलवे रोड, डोईवाला, जिला देहरादून का नाम के आधार पर बतौर सहखातेदार संक्रमणीय भूमिधर (श्श्रेणी 1क) दर्ज अभिलेख हो। ह०/- तहसीलदार यमकेश्वर दिनांक 21-09-2024

न्यायालय आदेश तहसीलदार यमकेश्वर दा० खा० वाद संख्या 58/2023-24 दिनांक 08-01-2024 के ग्राम मराल पटटी उदयपुर तल्ला 1 तहसील यमकेश्वर के फसली वर्ष 1426-1431 के खतौनी खाता संख्या 00081 मध्ये 0.100 है0 यानि 1000 वर्ग मी0 भूमि रकमी 0.50 रूपये में विक्रेता गुरूचरण सिह पुत्र सरदार जगन सिह नि0 190 मनीराम रोड ऋषिकेश जिला देहरादून के हक से खारिज कर क्रेता पीयूष गोयल पुत्र श्री प्रेमचन्द अग्रवाल नि० गंगा विहार ऋषिकेश जिला देहरादून के नाम संक्रमणीय भूमिधर (श्रेणी 1क) में दर्ज अभिलेख । ह०/- तहसीलदार यमकेश्वर दिनांक 08-01-2024

न्यायालय आदेश तहसीलदार यमकेश्वर के दा० खा० वाद संख्या 305/2023-24 दिनांक 13.09.2024 के अनुसार ग्राम मराल, पट्टी उदयपुर तल्ला-01, तहसील यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के वर्तमान फसली वर्ष 1426-1431 के खतौनी खाता संख्या 81 मध्ये रकबा 0.100 हेक्टेयर यानि 1000 वर्गमीटर भूमि रकमी रूपये 0.50 में विक्रेता श्नी मंगा सिंह पुत्र हरबंश सिंह ओबरॉय, निवासी 81, देहरादून रोड, ऋषिकेश, जनपद देहरादून के हक से खारिज कर क्रेता श्री अभिषेक भट्ट पुत्र श्री महेन्द्र भट्ट पौत्र श्नी पुरुषोत्तम, निवासी 52, नेहरू ग्राम, इन्द्रा नगर ऋषिकेश, जिला देहरादून के नाम पर बतौर सहखातेदार संक्रमणीय भूमिधर (श्रेणी 1 क) में दर्ज अभिलेख हो। ह०/- तहसीलदार यमकेश्वर, दिनांक 13.09.20241

