“दिवंगत सांसद मनोरमा ने दून को बी 2 श्रेणी का दर्जा दिलाने में विशेष भूमिका निभाई”

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि

स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं सम्मानित

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर स्वरोजगार करने वाली महिलाओं के संघर्ष को सलाम करते हुए उन्हें सम्मनित किया गया। नौवीं पुण्यतिथि पर कामरेड़ सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा शर्मा डोबरियाल संघर्ष के प्रतीक के रुप में जानी जाती है। उन्होने अपने मेयर के कार्यकाल में एशियन मायर्स कॉन्फ्रेंस कराकर देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी थी । राज्यसभा सांसद के रुप में उन्होने उत्तराखण्ड़ के सरोकारों को संसद के अन्दर जोरदार ठंग में उठाया।

राज्य निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होने कहा कि उनकी संघर्ष की विरासत को आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा आगे बढ़ा रही है। उन्होंने एक पत्र साझा करते हुए कहा कि ये पत्र दिवंगत सांसद मनोरमा की दूरगामी सोच को लेकर अपने मेयर के कार्यकाल में तत्कालीन नगर विकास एंव वन मंत्री नवप्रभात को लिखा था।

उन्होंने महानगर को विभिन्न छेत्रो में यातयात के दबाव को देखते हुए एलिवेटेड रोड, फुट ओवर ब्रिज कम असकिलटर, सबवे, बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम, फ्लाईओवर सहित अन्य बिन्दुओ के निर्माण के लिए जिससे महानगर को स्मार्ट बनाया जा सके। मनोरमा डोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह दिवगंत सांसद के अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिये काम वह करती रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड़ जगदीश कुकरेती ने करते हुए कहा कि मनोरमा से हमारा पुराना नाता रहा है उनका देहरादून को बी2 की श्रेणी में दिलाने का सारा श्रेय उनको जाता है। उन्होंने अपना समय सदैव जनहित कार्यो में दिया पार्टी प्लेटफार्म हो या अन्य हर जगह उन्होंने एक कीर्तिमान हासिल किया है।

कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली ईरिक्शा चलाने वाली सहित अन्य स्वरोजगार करने वाली महिलाओं जिनमें रानू रावत, गुलिस्ता अंसारी, बीना छेत्तरी, शाइना शैफी, संतोष शर्मा, माया देवी, रजनी, प्रियंका, बलविंदर कौर, इंदिरा सहगल, कविता, मोनिका आदि को सम्मानित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड जगदीश कुकरेती ने की व संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, मोहन सिंह नेगी, सरदार हरजीत सिंह मिंटू, गब्बर सिंह आदि उपस्थित रहें।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *