पुनर्वास नीति पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
अविकल उत्तराखंड
बागेश्वर । नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कपकोट के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया । प्रभावितों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा ने न केवल भारी भौतिक नुकसान पहुँचाया है बल्कि गंभीर मानसिक और भावनात्मक आघात भी दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की मुआवजा और पुनर्वास नीति स्पष्ट नहीं है। पीड़ित लोग अपने भविष्य को लेकर असंतोष और आशंका से घिरे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आपदा सहायता के नाम पर दिया गया मुआवजा बेहद कम है, जिससे वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा।
पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और पुनर्वास की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और ऐसे समय में उन्हें केवल आश्वासन नहीं बल्कि ठोस मदद की दरकार है।
पीड़ितों ने मांग की कि राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया त्वरित गति से पूरी हो तथा सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई कर प्रत्येक प्रभावित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए।

