कर्मशाला अनुदेशक पद पर चयनित 120 अभ्यर्थियों की सूची विभागों को भेजी

यूकेएसएसएससी ने समूह ‘ग’ के 136 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया

देखें, फार्म भरने की पहली व अंतिम तारीख

विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कर्मशाला अनुदेशक पद पर चयनित 120 अभ्यर्थियों की सूची सोमवार को विभागों को भेज दी है।

इसके अलावा यूकेएसएसएससी ने समूह ‘ग’ के कुल 136 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करदिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 10 जनवरी 2024 है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2023 है।

विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

आयोग ने कर्मशाला अनुदेशक (शाखा-1इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा-2 मैकेनिकल) (पद कोड-043, 228, 229, 490, 268, 488, 652/37/2021) के 148 पदों हेतु विज्ञापन 5 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित किया गया था। जिसकी लिखित प्रतियोगी परीक्षा 12 जून, 2022 को अपरान्ह 2.00 बजे से 4.00 बजे तक आयोजित की गई।

इसलिए लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई। जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 27 अप्रैल 2023 से 02 मई 2023 तक आयोग में किया गया।

आयोग के सचिवने बताया कि अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर आयोग द्वारा कर्मशाला अनुदेशक (शाखा-1इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स) एवं (शाखा-2 मैकेनिकल) के कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों द्वारा विभागवार दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठताक्रम में अई अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु 25 अक्टूबर 2023 को औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई।

आयोग द्वारा जारी सूची के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए गये, जिनका परीक्षण किए जाने के उपरान्त आयोग द्वारा कर्मशाला अनुदेशक (शाखा-1 इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स) एवं (शाखा-2 मैकेनिकल) की पुनः श्रेष्ठताक्रम में अर्ह अभ्यर्थियों की विभागवार चयन संस्तुति प्रेषित किए जाने हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची दिनांक 10 नवंबर 2023 को जारी की गई।

उन्होंने बताया कि जारी श्रेष्ठता सूची के आधार पर अर्ह 120 अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभाग को आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को प्रेषित कर दी गई है।

  1. इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में इण्टरमीडिएट स्तरीय अर्हता के कुल 136 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन 8 जनवरी को प्रकाशित कर दिया गया है।

जिसमें पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान) के 3 पद, रेशम विकास विभाग से अधिदर्शक/प्रदर्शक के 10 पद एवं रेशम निरीक्षक के 3 पद सम्मिलित हैं।

ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 10.01.2024 नियत है, तथा जिसकी अन्तिम तिथि 30.01.2024 निर्धारित की गई है।

इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड / प्रसारित कर दिया गया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *