विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेंगे प्रशिक्षित स्वयंसेवक
अविकल उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल। भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल शिविर कार्यालय ने हालिया आपदा के मद्देनज़र राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के लिए स्वयंसेवकों की सूची जारी की है। शिविर कार्यालय ने बताया कि आपदा के समय ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करेंगे।
जारी की गई सूची में स्वयंसेवकों के नाम, पते और संपर्क नंबर शामिल हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनसे समन्वय किया जा सके। सूची में प्रमुख रूप से शामिल हैं—मदन मोहन सेमवाल, अमर नाथ नैथानी, दिनेश गुसाईं, आदित्य नारायण सिंह, विश्वप्रकाश मेहरा, डॉ. संध्या पंवार, अखिलेश जोशी और बी.पी. सिंह।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारत स्काउट एंड गाइड के मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री विश्वप्रकाश मेहरा ने बताया कि सभी स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में तत्परता से सेवा दे रहे हैं और संकट की घड़ी में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

