स्पोर्टस कालेज परिसर में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल के बाबत दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। जिलाधिकारी व एसएसपी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज परिसर में बनने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने पूर्व में चुनाव के दौरान मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबंधों की जानकारी ली गयी।
साथ ही आगामी चुनाव के दृष्टिगत उक्त दोनो स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले पुलिस बल का समय से आंकलन करने के निर्देश दिये गये। मतगणना व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु स्थलों को चिन्हित करते हुए अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिये गये।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245