अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि उत्तराखण्ड की पांचों लोक सभा निर्वाचन को उचित सुरक्षा प्लान तैयार कर सकुशल सम्पन्न कराया गया। यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिस टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया गया।
उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल से 4 जून तक की अवधि के मध्य स्ट्रांग रूम की निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया था ।
मतगणना हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर यातायात, बैरिकेडिंग, पार्किंग आदि सभी व्यवस्थायें नियत की गयी।
सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 4 हजार पुलिस बल, 10 कम्पनी स्टेट आर्मड पुलिस फोर्स एवं 5 कम्पनी केन्द्रीय सैनिक बल की नियुक्त की गयी थी।
आज की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न कराया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245