देहरादून में जमीन के फर्जीवाड़े की एसआईटी जांच में कई भू माफिया कठघरे में
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। रजिस्ट्री व अभिलेखों में धोखाधड़ी कर पूर्व आईएएस प्रेमलाल की 60 बीघा जमीन पर कब्जाने के आरोप में पुलिस ने अलीगढ़ निवासी मक्खन सिंह को पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया। देहरादून के जमीन घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। डीएम सोनिका ने रानी पोखरी के निकट रैनपुर मौजा में पूर्व आईएएस प्रेमलाल की 60 बीघा जमीन की जांच कराई थी। मक्खन सिंह का दावा था कि आईएएस प्रेमलाल ने उसे पावर आफ अटार्नी दी थी। इस मामले को लेकर मक्खन सिंह की याचिका भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि सीएम धामी के निर्देश पर 15 जुलाई को संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने कोतवाली में अज्ञात अभिुयक्तगणों के विरुद्द अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
एसआईटी की जांच के बाद अभियुक्त मक्खन सिंह ( पुत्र स्व0 कश्मीर सिंह नि0 ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टांडा जिला पीलीभीत उ0प्रदेश उम्र 70 वर्ष ) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पीलीभीत पहुंची। मुखबिर ने कि अभियुक्त मक्खन सिंह अपने निवास स्थल ग्राम नगरिया खुर्द कला राम नगर पीलीभीत उ0प्र0 से फरार है और अपने दामााद सतनाम सिंह के घर ग्राम भंडसर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में छिपा है। इस सूचना पर 31 जुलाई को ग्राम भंडसर में अभियुक्त सतनाम सिंह के घर दबिश देकर मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को मक्खन सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुधोवाला भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भू माफिया ने मिलीभगत से उपनिबंधक कार्यालय प्रथम/ द्दितीय जनपद देहरादून में भिन्न- भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के विलेख सं0 2719 वर्ष 1972,विलेख सं0 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969, विलेख सं0 10802/10803 के साथ छेडछाड कर अभिलेखों में हेरफेर किया था। पुलिस ने मु0अ0स0 281/2023 धारा 120बी/420/467/468/471 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

