कोटद्वार में आपदा कार्यों की धनराशि से हो रहे निर्माण कार्य
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि दिसम्बर तक मालन नदी पर पुल बन कर तैयार हो जाएगा।
स्पीकर ने सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।विधानसभा अध्यक्ष ने चिल्लरखाल-सिगड्डी पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके द्वारा आपदा में कोटद्वार विधानसभा को जरूरी धनराशि स्वीकृत हुई । जिससे समय रहते कार्य शुरू कर पाए व कुछ कार्य हमारे पूर्ण भी हो गए है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सिगड्डी स्रोत व तेली स्रोत पर हो रहे विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को समय रहते कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मालन पुल का भी निरीक्षण किया व कार्य में तेजी के साथ गुणवता लाने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया दिसंबर माह तक मालन पुल तैयार हो जाएगा।
इस अवसर पर सिंचाई अधिशासी अभियंता अजय जॉन , पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डी.पी सिंह , राजेंद्र बिष्ट , राम सिंह , नंदन सिंह , पुष्प देवी , अंजू देवी , राजू , दीपा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245