बर्फ में दबे हैं कई मजदूर, हेल्पलाइन नंबर जारी
देखें वीडियो, सीएम धामी ने आपदा परिचालन केंद्र से दिए निर्देश
शनिवार को मौसम खुलने की उम्मीद, बचाव कार्य में आएगी तेजी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सीमांत गांव माणा के निकट आये एवलांच के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को खराब मौसम का सामना करना पड़ था है। क्षेत्र में लगातार बर्फबारी व बारिश हो रही है।

इस बीच, सीएम धामी ने आईटी पार्क स्थित आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर हादसे की जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लगातार आवश्यक दिशा निर्देश मिल रहे हैं। जोशीमठ चिकित्सालय, श्रीनगर मेडिकल कालेज व ऋषिकेश एम्स को अलर्ट मोड ओर रखा गया है।

सीएम ने कहा कि एक घायल मजदूर की हालत में सुधार हुआ है।
शनिवार को मौसम खुलने की उम्मीद है। शनिवार को बचाव कार्य तेजी से किया जाएगा।

गौरतलब है कि जनपद चमोली, तहसील जोशीमठ के अन्तर्गत माणा के निकट बी०आर०ओ० कैम्प के समीप मजदूर कार्य कर रहे थे। इस दौरान हिमस्खलन होने के कारण 57 मजदूर के फंसे होने की सूचनाएं प्राप्त हुयी है। 16 मजदूर सुरक्षित निकाल लिये गये है। शेष मजदूर निकालने के कार्यवाही / खोज’- बचाव कार्य गतिमान है।

हेल्प लाइन नम्बर जारी
उत्तराखण्ड शासन हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जा रहे हैं-मोबाइल नं० 8218867005, 9058441404, दूरभाष नं०. 0135 2664315, टोल फ्री नं0 1070

हेल्पलाइन नम्बर उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, 36. आई०टी० पार्क, देहरादून के राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245