अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। सामाजिक संस्था उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति द्वारा गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी गढ़वाल व टिहरी जिले के राजकीय व सरकार द्वारा अनुदानित 27 विद्यालयों में आधुनिक डिजिटल शिक्षा हेतु डिजिटल उपकरण युक्त शिक्षण सामग्री कम्प्यूटर व प्रोजेक्टर वितरित किए गए ।
गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर के सुरजन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन ब्रिगेडियर विनोद नेगी, समिति के अध्यक्ष बी एन शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अपने उदबोधन में ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने कहा आज का युग डिजिटल तकनीक का युग है मानव सेवा समिति द्वारा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शैक्षिक उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य है।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष बी एन शर्मा ने कहा उनका लक्ष्य उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों में डिजिटल शैक्षिक उपकरणों उपलब्ध कराना है। उनकी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर अलग -अलग विद्यालयों को शैक्षिक उपकरण प्रदान किए जाते है ।
अभी तक उनकी संस्था उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक विद्यालयों को डिजिटल उपकरणों से लैस कर चुकी है ।
उन्होंने सुजीत कुमार द्वारा इन उपकरणों हेतु चार लाख रूपये की राशि देने पर समिति की ओर से आभार व्यक्त किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत नेगी ने इस कार्य हेतु मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होने के साथ-साथ नवाचारी शिक्षा को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष बी एन शर्मा, ब्रिगेडियर विनोद नेगी, गणेश पसबोला, डॉ महावीर बिष्ट, संजय रावत, जयवीर बिष्ट, अजय बिष्ट,मनोज गुसांईं, संदीप रावत, बीरेंद्र गुसांईं, जनार्दन जोशी, मनमोहन रौतेला, मेजर नवल किशोर आदि मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन गणेश पसबोला व जनार्दन जोशी द्वारा किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245