चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर

22 दिसम्बर की आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन होगा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी की बैठक अध्यक्ष उम्मेद सिह गुसाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी । बैठक में सर्वप्रथम सोसाइटी की वर्ष 2022-23 एव॔ 2023-24 दो साल की चार्टर एकाउंटेंट ज्योत्सना द्विवेदी द्वारा तैयार की गई आडिट रिपोर्ट और आय-व्यय रिपोर्ट पटल पर रखा गया । जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति द्वारा विगत पांच वर्षो में कोई उल्लेखनीय कार्य न किये जाने पर निराशा व्यक्त की गई।

समिति का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारणी के गठन हेतु 22 दिसम्बर को आम सभा की बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में कार्यकारिणी के चुनाव से पूर्व अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चौंदकोट स्मारिका निकालने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक मे चौंदकोट क्षेत्र के किसी उपयुक्त स्थान पर चौदकोट वीरांगना तीलू रौतेली की स्मृति मे एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक मे राज्य गठन के बाद चौंदकोट क्षेत्र की अवहेलना और विकास की अनदेखी को देखते हुये सम्पूर्ण चौंदकोट को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किये जाने हेतु प्रस्ताव मुख्य मंत्री को भेजने पर सहमति बनी।

बैठक में 22 दिसंबर को आहुत आम सभा की बैठक से पूर्व 15 दिसम्बर को कार्यकारिणी की बैठक बालावाला में कवींद्र इष्टवाल के कार्यालय में रखे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जयदीप सिंह रावत ने किया । बैठक को सुशील कुमार, प्रदीप सिंह रावत, कवीन्द्र इष्टवाल, वी के धस्माना, नरेन्द्र सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, नवीन नैथानी आदि ने संबोधित किया ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *