कल्जीखाल ब्लाक के ‘सरकार जनता के द्वार’ चौपाल में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व उसके निराकरण से जुड़े ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम से कई विभागीय कर्मचारी गायब रहे। कल्जीखाल ब्लॉक के राजस्व ग्राम देवल में चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में 20 विभागों में से महज 6 विभागों के कर्मचारी ही उपस्थित हुए जो कि विकास खंड स्तरीय से थे। जबकि जनपद स्तरीय विभाग के अन्य 14 विभाग के कर्मचारी नदारद रहे।
परियोजना निदेशक व नोडल अधिकारी विवेक कुमार उपाध्याय ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि सभी विभागों को सूचित किए जाने के बावजूद 14 विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित रहे । चौपाल में खंड विकास अधिकारी सहित 6 विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे । जिससे ग्राम्य विकास विभाग से ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, पंचायत राज से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी फुरकान अली, निशा रावत डाटा एंट्री ऑपरेटर, से विनिता सिंह NRLM कार्डिनेटर प्रियंका, कृषि से सुधीर नौटियाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधान/प्रशासक किरन देवी शामिल रहे।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में गुलदार का आंतक व भयमुक्त होने पर वन विभाग से महत्वपूर्ण चिंता जताई। मनरेगा से गौशाला निर्माण और रेन हार्वेस्टिंग टैंक, कृषि विभाग से घेरबाड़ की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की समस्याएं रखीं जिसमें जल संस्थान से पेयजल आपूर्ति ना होने पर विभाग द्वारा बिलों का नोटिस दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणो में आक्रोश देखने को मिला । ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग की बनाई गई गूल भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने विद्युत लाइन ठीक ना होने पर नाराजगी जताई।

परियोजना निदेशक व नोडल अधिकारी विवेक कुमार उपाध्याय ने खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा को ग्रामीणों की समस्या हल करने व अनुपस्थित विभागों के कर्मचारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245