पत्रकार पर हमले के विरोध में जुटे कई संगठन

ऋषिकेश की महापंचायत में दोषियों को सजा देने की उठी मांग

सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

अविकल उत्तराखंड

ऋषिकेश। पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब तस्कर के जानलेवा हमले के खिलाफ स्थानीय नागरिकों ने एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया । महापंचायत में हमलावरों की गिरफ्तारी व ऋषिकेश कोतवाली में कार्यरत कर्मियों को निलंबित करने की मांग की गई।

महापंचायत में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ भी गुस्सा नजर आया।

लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में इस घटना की निंदा की गई। वहाँ पहुंचे लोगों में काँग्रेस, बीजेपी, यूकेडी, आम् आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के लोग तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे ।

सभी लोगों ने इन तस्करों और अपराधियों के बुलंद हौसलों एवं उन्हें मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, कुछ बिंदुओं पर सरकार से मांग कर डाली।

तथा मांग पूरी करने हेतु सरकार को एक हफ्ते का समय दिया, मांगे पूरी न होने पर सभी ने एक स्वर में सोमवार को बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।

इससे पूर्व कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं समेत कई संगठन घटना की निंदा कर चुके हैं।

महापंचायत में सरकार के सन्मुख निम्न मांगों को रखा गया

  1. श्रीमती विमलेश पत्नी सुनील वालिया द्वारा लिखाई गई एफआईआर झूठी है, जिसे तुरंत
    खारिज किया जाए ।
  2. यह अपराध संगठित होकर प्लान बनाकर कारित किया गया है, जो कि भारतीय न्याय संहिता
    की धारा 111 तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए ।
  3. उक्त शराब तस्कर तथा इनके रिश्तेदारों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार
    तुरंत जब्त करे ।
    4 . उक्त शराब माफिया और उसके साथियों की एक साल की कल डिटेल्स निकालकर, राजनीतिक
    एवं पुलिस के संरक्षण तथा मिलीभगत का पर्दापाश किया जाए ।
  4. बाकी खुले घूम रहे हमलावरों की तुरंत गिरफ़्तारी की जाए ।
  5. संगठित अपराधी सिंडिकेटर के घर से पुलिस द्वारा जब्त किये गए डिवीआर की घटना वाले पूरे
    दिन की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए एवं इसको सार्वजनिक भी किया जाए ताकि पारदर्शिता
    रहे ।
  6. ऋषिकेश क्षेत्र के अन्य माफियाओं को जिलबदर किया जाए ।
  7. सम्पूर्ण ऋषिकेश कोतवाली में कार्यरत कर्मियों को निलंबित किया जाए ।

महापंचायत में सरकार से बात करने के लिए बनाया गया डेलीगेशन

साथ ही महापंचायत में सरकार तथा पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता करने के लिए एक डेलीगेशन बनाया गया जिसमें विकास सेमवाल, रामरतन रतुड़ी, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेंद्र रावत, शिक्षाविद हिमांशु रावत, प्रमोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, एडवोकेट लालमनी रतूड़ी, राजीव थपलियाल, विनोद चौहान, हर्ष ग्वाडी, संजीव चौहान, मानवेंद्र कंडारी, सतीश रावत, विजय बिष्ट, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, निर्मल उनियाल, दीपिका व्यास, प्रभाकर पैन्यूली, पवन पांडे आदि
मुख्य रूप से नामित किये गए हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *