गतिरोध खत्म होने के बाद शांतिपूर्वक चला अध्यापन कार्य
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। राजकीय मेडिकल कालेज के आंदोलित एमबीबीएस छात्र सोमवार को अपनी अपनी कक्षाओं में चले गए।
कालेज को पीपीपी मोड में देने के बाद छात्र व छात्राएं सड़क पर उतर आए थे। कई दिन के गतिरोध के बाद बीते रविवार को शासन ने स्टूडेंट्स की शंकाओं का समाधान किया।
शासन ने कहा कि पीपीपी मोड में शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट को देने के बाद किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी।
लिखित ठोस आश्वासन मिलनेके बाद सभी स्टूडेंट्स सोमवार को अपनी क्लास में गये। अध्यापन कार्य सुचारू ढंग से चला।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245