पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड में मोदी मैजिक बरकरार

मोदी की पतवार और हो गयी नैया पार

…और उत्तराखण्ड ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने को किया वोट

अविकल थपलियाल

देहरादून। बेशक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को उलट परिणामों से दो चार होना पड़ रहा हो लेकिन उत्तराखण्ड में एक बार फिर मोदी मैजिक चला। और बीते दो लोकसभा चुनाव (2014 व 2019) की तर्ज पर पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड ने तीसरी बार भी मोदी पर भरोसा जताया।

समाचार लिखे जाने तक उत्तराखण्ड की पौड़ी,टिहरी,हरिद्वार, नैनीताल व अल्मोड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे पौड़ी से अनिल बलूनी व हरिद्वार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज लक्ष्मी व अजय टम्टा (तीनों निवर्तमान सांसद) की जीत तय हो गयी है। बस फाइनल चुनाव परिणाम का इंतजार बाकी है।

हालांकि, जिस प्रचंड अंतर से भाजपा ने 2019 में पांचों सीटें जीती थीं। उंस रिकॉर्ड को तोड़ना अभी बाकी है। कई छोटे बड़े नेताओं के टूट जाने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत तौर पर संघर्ष कर भाजपा उम्मीदवारों को 2019 की तरह बहुत बड़ी लीड नहीं लेने देने की भी रही।

दरअसल, भाजपा के रणनीतिकारों ने पहाड़ के मतदाताओं के सामने पीएम मोदी के चेहरे को रखकर वोट मांगे। चूंकि, पहाड़ की महिलाओं का एक बड़ा हिस्सा 2014 से ही मोदी के पक्ष में खड़ा होता रहा है। लिहाजा, चुनावी रुझान बता रहा है कि पांचों सीटों पर इस बार भी महिलाओं का मोदी प्रेम बरकरार रहा।

कांग्रेस ने उठाये अहम मुद्दे

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अग्निवीर ,अंकिता भण्डारी हत्याकांड, ओल्ड पेंशन भर्ती घोटाला, शराब, महंगाई, ईडी, सीबीआई समेत अन्य कई प्रमुख मुद्दे जोर शोर से उठाए। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पौड़ी,निर्दलीय बॉबी पंवार ने टिहरी और हरीश रावत ने हरिद्वार में आक्रामक चुनाव प्रचार कर भाजपा खेमे में काफी हलचल मचा दी थी। लेकिन कांग्रेस के इन सभी मुद्दों पर मोदी मैजिक भारी पड़ गया।

पीएम मोदी ने अपने चुनावी दौरों में उत्तराखण्ड में जारी बड़े प्रोजेक्ट के अलावा केंद्रीय योजनाओं के लाभ गिनाएं। कांग्रेस संगठन ग्रास रूट/ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं तक मोदी के असर को कम करने में असफल रहा। राहुल की गारंटी भी जमीनी स्तर पर नजर नहीं आयी।

सीएम धामी के चुनावी दौरे

भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिसम्बर माह से प्रदेश के सभी जिलों के दौरे प्रारम्भ कर दिए थे। हालांकि, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों व सिटिंग सांसदों के खिलाफ नाराजगी की खबरें भी चर्चाओं में थी। लेकिन, भाजपा ने प्रमुख कांग्रेसी नेताओं को भी अपनी पार्टी में शामिल करवा कर महौल बनाये रखा। सीएम धामी के प्रदेश स्तरीय दौरों की काट में कांग्रेस कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं दे पाई।

प्रत्याशी चयन में उलझी कांग्रेस

कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर भी भागमभाग की स्थिति रही। पौड़ी में मनीष खंडूडी के भाजपा में चले जाने के बाद ऐन मौके पर गणेश गोदियाल को टिकट थमाया गया।

हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को चुनावी अखाड़े में ले आये। जबकि मतदाता पूर्व सीएम हरीश रावत के इन्तजार में था। वीरेंद्र को टिकट मिलने के बाद हरीश रावत के कई पुराने साथी विरोधस्वरूप भाजपा में शामिल हो गए थे।

नैनीताल-उधमसिंहनगर व टिहरी से वरिष्ठ कांग्रेसियों के मैदान छोड़ने के बाद पहली बार युवा प्रकाश जोशी व जोत सिंह गुनसोला को आखिरी क्षणों में टिकट थमाया गया। यह सब भाजपा को वाक ओवर माना गया। उधर, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने पुराने चेहरे पर दांव खेला।

दूसरी ओर, चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कुमाऊं में आदि कैलाश यात्रा सर्किट, नयी ट्रेन व हवाई यात्रा समेत अन्य योजनाएं शुरू कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना दिया था।

बहरहाल, डेढ़ महीने की लंबी चुनावी कवायद के बाद आये चुनावी नतीजे उत्तराखण्ड भाजपा में उत्सवी माहौल है। राजनीतिक विश्लेषकों का तो यह भी मानना है कि भाजपा को पहले चरण में हुए मतदान का लाभ मिला है। अगर बाद के चरणों में मतदान होता तो पड़ोसी राज्य यूपी की तरह उत्तराखण्ड की चुनावी तस्वीर कुछ अलग ही होती।

बहरहाल, उत्तराखण्ड के चुनाव परिणाम सीएम धामी और पार्टी संगठन के बीच बेहतर समन्वय की कहानी भी बयां कर रहा है। कांग्रेस उम्मीदवारों और पार्टी संगठन के बीच तालमेल की कमी पर हार के बाद चर्चा होना स्वाभाविक है..यह भी सच है कि गणेश गोदियाल के चुनावी संघर्ष ने टूट रही कांग्रेस में नया जोश भरा।

उत्तराखण्ड में पांचों सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की लीड से यह साबित हो गया है कि कम मतदान प्रतिशत होने के बावजूद पहाड़ की जनता ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया।

(फाइनल चुनाव परिणाम के आंकड़ों का मतगणना पूरी होने तक इंतजार करें)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *