उत्तर भारत के केवल तीन विश्वविद्यालयों में संचालित
अविकल उत्तराखंड
डोईवाला। मेडिकल फिजिक्स की शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं को अब उत्तराखंड से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नैक ए प्लस स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट में इस नये विशिष्ट कोर्स को शुरू किया गया है।
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतर्गत संचालित इस एमएससी मेडिकल फिजिक्स कोर्स के नये विभाग का उद्घाटन स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में केवल कुछ गिने-चुने संस्थानों में ही एमएससी मेडिकल कोर्स उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स उत्तर भारत में एसआरएचयू सहित केवल दो अन्य संस्थानों में संचालित हो रहा है। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) से अनुमोदित यह कोर्स अब एसआरएचयू में भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में बढ़ते कैंसर मरीजों के अनुपात में कैंसर हास्पिटल्स, रेडियोथिरेपी सेंटर्स खुल रहे हैं। इनमें उच्च गुणवत्ता की मशीनों के संचालन के लिए दक्ष युवाओं की आवश्यकता होती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र-छात्राएं देश-विदेश में कहीं भी इससे जुड़े संस्थान में अच्छे वेतन पर नौकरी पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में मौजूद उन्नत तकनीक पर आधारित आधुनिक लैब छात्र-छात्राओं को कौशल विकसित करने में मदद करेंगी।
विशिष्ट श्रेणी के इस कोर्स में राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के छात्रों ने प्रवेश लिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245