अनुशासनहीन को पार्टी से निकालो पर संविधान का पालन तो करो -धीरेंद्र प्रताप
टिकट बेचे जाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कल देहरादून में कुछ लोगों को अनुशासनहीनता के नाम पर पार्टी से निकाले जाने की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं ।
उन्होंने कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए परंतु पार्टी से निकाले जाने की पार्टी में एक संवैधानिक प्रक्रिया है। जिसका पालन किया जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पार्टी से निकाला गया उन लोगों को पहले नोटिस दिए जाने चाहिए थे। पार्टी के संविधान में अनुशासनहीनता की प्रक्रिया है । इसका पालन होना चाहिए था ।कांग्रेस पार्टी कोई तानाशाही का संगठन नहीं है जिसे चाहा जब मर्जी निकाल दिया।
उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र प्रताप पार्टी की राज्य अनुशासन समिति के सचिव रह चुके हैं। उन्होंने एक समय पर एक ही दिन में 120 लोगों को नोटिस जारी किए थे ।जो पार्टी में एक रिकॉर्ड है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ईमानदारी पर किसी को शक नहीं है। दोनों पार्टी संविधान के जानकार हैं परंतु थोड़ा सा संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाता और तब उन लोगों को पार्टी से निकाला जाता तो वह गरिमा पूर्ण होता ।
उन्होंने कहा कि एक ओर पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी संसद में संविधान को लेकर सारे सवाल उठाते हैं वहीं पार्टी में पार्टी संविधान की उपेक्षा किया जाना एक तरह से पार्टी के नियमों का अपमान है।
धीरेंद्र प्रताप ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने के बजाय शहर और जिला अध्यक्षों द्वारा अपनी मनमानी कर अनाधिकृत लोगों को पार्टी टिकट दिए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, पार्टी प्रभारी शैलजा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से ऐसे अनुशासनहीन अध्यक्षों को बर्खास्त किए जाने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे शीघ्र ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जन खड़गे से मिलेंगे और ऐसे अनुशासनहीन अध्यक्षों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
उन्होंने एक मामले में हरिद्वार के जाने-माने राज्य निर्माण आंदोलनकारी सुरेंद्र सैनी को मिले पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के सिंबल को शहर अध्यक्ष अमन गर्ग के द्वारा टिकट न दिए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए हरिद्वार नगर अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, शहर अध्यक्ष पार्टी के अधीन होते हैं और राज्य पार्टी संगठन से ऊपर कोई नहीं है ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245