काफी महीनों से हाथ के ऑपरेशन और किडनी का करा रहे थे इलाज
अविकल उत्तराखंड
देहरादून/मसूरी। मसूरी के राज्य आंदोलनकारी व रंगकर्मी सतीश कुमार का सोमवार को निधन हो गया। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने इस खबर की पुष्टि की है। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काफी महीनों से हाथ के ऑपरेशन और किडनी का इलाज करा रहें थे। वह पिछले कुछ समय से इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रदीप कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को मसूरी से हरिद्वार के लियॆ ले जाय जा रहा है।
सतीश कुमार भारतीय नाट्य मंच के प्रदेश सचिव और पत्रकार भी रहे। राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और सतीश कुमार का परिवार उनमें से एक है। उनके निधन पर जगमोहन सिंह नेगी, जनकवि अतुल शर्मा, रामलाल खंडूरी, सतेंद्र भंडारी के साथ मसूरी से अनुज गुप्ता, उनियाल, मनमोहन सिंह, राकेश ओपी रावत, मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, प्रदीप भंडारी और प्रेस क्लब मसूरी के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया।

