लंदन निवासी 91 वर्षीय डॉ नैथानी ने गांव में मनाया जन्मदिन
दिल है फिर भी हिंदुस्तानी
अविकल उत्तराखंड
नैथाणा, पौड़ी। लंदन में रहने वाले डॉ सतीश चन्द्र नैथानी ने अपना 91 वां जन्म दिवस अपने गांव नैथाणा, पट्टी मनियारस्यूं में बड़े धूमधाम से मनाया । डॉ नैथानी बीते पांच वर्षों से नैथाणा गांव में ही जन्मदिन मनाने लंदन से आ रहे हैं।
डॉ नैथानी 91 वर्ष की आयु में भी स्वस्थ और मस्त है। उन्होंने कहा कि 95 के बाद वह नंदन छोड़ देंगे और फिर हमेशा नैथाणा में ही रहेंगे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ सतीश चन्द्र नैथानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस शुभ अवसर पर उनके छोटे भाई विनोद नैथानी,वीर पुरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील नैथानी,संरक्षक निर्मल नैथानी,वीरेंद्र नैथानी,संतोष नैथानी,अजय रावत , अजय पटवाल, अशोक रावत, जसवीर रावत,मां भुवनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन सिंह रावत,डॉ गिरीश प्रसाद नैथानी मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245