अविकल उत्तराखंड
डोईवाला। स्वास्थ्य जागरुकता के उद्देश्य से नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से साइकिल रैली आयोजित की गई। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) परिसर में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने ‘स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा’ स्लोगन के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि लाइफ स्टाइल डिजीज के कारण कई बिमारियां होने लगी हैं।
ऐसे में साइकिलिंग हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। डॉ.धस्माना ने इस रैली के आयोजन के लिए एमएमओ के प्रयासों की भी सराहना की। साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इससे पहले गुरुवार को देहरादून से साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। गुरुवार शाम को साइकिलिस्ट का दल स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) पहुंचा। विश्ववि्द्यालय प्रशासन की ओर से सभी के लिए कैंपस में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान प्रिसिंपल डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ.संतोष व एनएमओ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245