आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आई राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीणों को बांटी राहत सामग्री, सहयोगियों का जताया आभार

अविकल उत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल के आपदा प्रभावित गांवों सैंजी, चपंलोड़ी, उदालखा और ग्वालखुडा में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने राहत सामग्री वितरित कर पीड़ित परिवारों की मदद की। प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुलोचना इष्टवाल (खंकरियाल) ने पदाधिकारियों संग पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और दुख-दर्द साझा किया।

यह राहत अभियान सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट (चोफण्डा) के प्रयासों से संभव हुआ। इसमें फुलवारी फाउंडेशन से अजय नेगी व शिवानी रावत ने राहत सामग्री उपलब्ध कराई, जबकि ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में अनुसूया प्रसाद उनियाल (ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष) व उनियाल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने सहयोग दिया।

आर्थिक सहयोग के रूप में सुदर्शन सिंह रावत (श्रीनगर गढ़वाल) ने 10,000 रुपये, समाजसेवी राकेश जली और पार्टी पदाधिकारी बसंती देवी ने क्रमशः 1,000 रुपये की सहायता दी। इस धनराशि से आटा, नमक, तेल जैसी आवश्यक सामग्री प्रभावितों तक पहुंचाई गई।

इस अवसर पर पर्वतजन टीवी के वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र राणा ने ग्रामवासियों से बातचीत कर आपदा की स्थिति का दस्तावेजीकरण किया। राहत कार्य में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष (श्रीनगर) रजनी जुगरान, देहरादून महानगर अध्यक्ष देवेंद्र गुसाई, जिला अध्यक्ष (टिहरी गढ़वाल) विशन कंडारी, कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम सभा की ओर से सभी सहयोगियों व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। यह अभियान आपदा प्रभावित परिवारों के लिए संबल साबित हुआ और सामुदायिक एकजुटता का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *