कांग्रेस करेगी खुलासा, अपनों ने किस ‘मजबूरी’ में क्यों छोड़ी पार्टी
केंद्रीय एजेंसियों की जांच के डर से पार्टी छोड़ रहे कांग्रेसी
अविकल थपलियाल
देहरादून। कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में गए नेताओं का भाजपा में प्रवेश ही चुनावी मुद्दा बन गया है। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नेताओं की कुंडली बांचनी शुरू कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों की जांच से डरकर कुछ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का कहना है कि जल्द ही इनके कांग्रेस छोड़ने के कारणों का तथ्यपरक खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि रातोंरात कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायक राजेन्द्र भण्डारी की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी से जुड़े मामलों की जांच जारी है। भाजपा सरकार रजनी को बर्खास्त भी कर चुकी है। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद बहाल हुई थी। इस बीच, राजेन्द्र भण्डारी नाटकीय घटनाक्रम के तहत भाजपा में शामिल हो गए।
कांग्रेस ने कुछ अन्य नेताओं के कांग्रेस छोड़ने की वजह के खुलासे के ऐलान किया है। रविवार को पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के भी भाजपा से जुड़ने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजनीति के गलियारे में यह चर्चा आम है कि कांग्रेस जल्द ही दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा करेगी।
कांग्रेस ने पार्टी छोड़ने वाले कुछ ऐसे नेताओं को चिन्हित किया है जो विभिन्न जांच का सामना कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के इस अहम मोड़ पर अपनों से हर दिन धोखा खा रही कांग्रेस कब तक इन नेताओं की पार्टी छोड़ने की ‘मजबूरी’ का खुलासा करती है,यह देखना भी दिलचस्प होगा।
चुनाव की घोषणा के बाद से ही पूर्व मंत्री, विधायक व नेता रहे राजेन्द्र भंडारी, दिनेश अग्रवाल, विजयपाल सजवाण, मालचंद, शैलेन्द्र रावत, मनीष खंडूडी, केशर सिंह नेगी, नवल किशोर, ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा, दीपक भण्डारी, अतोल रावत, सुशीला गंगवार, अशोक वर्मा, एसपी इंजीनियर,पीके अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल समेत सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। 19 अप्रैल मतदान तक कुछ और कांग्रेसी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस ने मतदान तक भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलकर साफ निकल रहे इन नेताओं की कलई खोलने का बीड़ा उठा लिया है। अगले दस दिन नया नया भाजपा पटका पहनने वाले नेताओं के बारे में कुछ सबूतों से लबरेज खबरें मतदाताओं को मिलने की उम्मीद है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245