भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कालिका सेमवाल चार दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सुदूर पूर्व स्थित फिजी देश में मुम्बई की साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था के सहयोग से आगामी 25 मई से 6 जून 2025 तक रामलीला का मंचन किया जायेगा रामलीला के सभी पात्र छत्तीसगढ़ के भाटापारा के होंगे। यह जानकारी फिजी से लौटने के बाद यहां जोगीवाला रिंगरोड निवासी कालिका प्रसाद सेमवाल ने प्रेस प्रतिनिधि को दी।
सेमवाल ने बताया कि मुम्बई साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था के सहयोग से चार सदस्यीय फिजी व हांगकांग में सनातन संस्कृति, रामायण व रामचरितमानस आदि धार्मिक विषयों पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें फिजी सनातनी धर्मावलम्बी जनमानस बहुत प्रभावित हुए। यह दल हाल में ही यात्रा से लौटा है। कालिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, फिजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र नन्द, महासचिव क्रिनेल तिवारी, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विमलेश शर्मा, महासचिव विनय शर्मा, नीलेश मुदिलियार आदि के सहयोग से नादी, लाटुका, बा,सुवा आदि स्थानों पर सनातन सभायें आयोजित की गई जिसमें सनातन संस्कृति पर व्यापक चर्चा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा की गई तथा राजधानी सुवा के श्रीधर महाराज कालेज के बच्चों व शिक्षकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला भी की गई।
इस कार्यशाला में भारतीय सभ्यता, संस्कृति, भौगोलिक स्थिति, फिजी में भारतीय नागरिक किस तरह आये, लेजिस्लेटिव सदस्य बद्री महाराज, भारतीय मूल के फिजी निवासियों की दशा एवं दिशा, तथा फिजी में हिंदुओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही फिजी के का राष्ट्रीय आकाशवाणी केन्द्र रेडियो सरगम पर भी वार्ता प्रसारित की गई। सेमवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने फिजी में भारतीय राजदूत पी.एस. कार्तिक से भेंट कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की तथा आगामी मई,जून में आयोजित होने वाली रामलीला में सहयोग मांगा गया।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुम्बई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह ने किया और उनके साथ डा. सतीश कुमार, डा. ललित सिंह ठाकुर और कालिका प्रसाद सेमवाल भी शामिल थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245