नव गठित नगर पंचायत पाटी (चंपावत) एवं गढ़ीनेगी (ऊधमसिंहनगर) के बाबत फैसला
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा नव गठित नगर पंचायत पाटी, जनपद चंपावत एवं नगर पंचायत गढ़ीनेगी, जनपद ऊधमसिंहनगर की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत 18 से 20 दिसंबर 2025 तक नगर निकायवार संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति एवं कार्यक्षेत्र आवंटन किया जाएगा।
21 एवं 22 दिसंबर 2025 को संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 23 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक संगणकों द्वारा घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा।
7 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 12 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री/फोटोकॉपी का कार्य संपन्न कराते हुए 6 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा। 7 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आलेख्य का निरीक्षण एवं दावे–आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि निर्धारित की गई है।
14 से 18 फरवरी 2026 तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 19 से 23 फरवरी 2026 तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री/फोटोकॉपी का कार्य संपन्न कराया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार पुनरीक्षण हेतु निर्वाचकों की संदर्भ तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। नगर पंचायत पाटी, जनपद चंपावत एवं नगर पंचायत गढ़ीनेगी, जनपद ऊधमसिंहनगर की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण इसी आधार पर किया जाएगा। जिन व्यक्तियों की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण होगी, उनके नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किए जाएंगे। पुनरीक्षण के पश्चात तैयार निर्वाचक नामावलियां ही आगामी सामान्य अथवा उप निर्वाचन में प्रयुक्त की जाएंगी।

