अब कांग्रेस ने मंत्री गणेश जोशी को निशाने पर लिया

सैन्यधाम के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन,भाजपा मंत्री पर बोला हमला

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। पूर्व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी व प्रदेश भाजपाध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर सैन्यधाम में गड़बड़ी का मसला उठाते हुए मंत्री गणेश जोशी की घेराबंदी शुरू कर दी।

कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को पुरुकुल गांव स्थित निर्माणाधीन सैन्य धाम में हो रही देरी, भ्रष्टाचार के आरोपो की सीबीआई जांच व मंत्री गणेश जोशी के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना एवं प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि सैन्य धाम निर्माण पर भ्रष्टाचार के आरोप वीर शहीदों का अपमान है। सूबेदार गोपाल सिंह गढ़िया ने कहा कि शहीदों के आंगन से लाई गई पवित्र मिट्टी की भाजपा सरकार को कद्र नहीं है।
सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के बलबीर सिंह नेगी कारगिल में शहीद अपने सहयोगियों को याद करके भावुक हो गए । उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल निर्माण में इस प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के सचिव कैप्टन शोभन सिंह सजवाण ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल नें सैन्य धाम निर्माण की डीपीआर बढ़ाए जाने पर जांच की मांग की। प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के इस्तीफा की मांग की और सैन्य धाम निर्माण में हो रही देरी पर कड़ी निंदा की।

प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट सरकार ने सैन्य धाम का राजनीतिकरण किया है और उसका फायदा उठाने के बाद उसको जीर्ण अवस्था में छोड़ दिया है ।
प्रदेश प्रवक्ता एवं अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री व मनीष गौनियाल ने मंत्री गणेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
समस्त कांग्रेस जनों ने एक स्वर में यह मांग की कि यदि 10 दिन के भीतर प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी को हटाया नहीं जाता और एक माह के अंदर सैन्य धाम का निर्माण कार्य संपूर्ण नहीं किया जाता तो जनता के बीच जाकर आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अग्रवाल, स्पीकर व महेंद्र भट्ट को निशाने पर रखा हुआ है। अग्रवाल के बिगड़े बोल के बाद स्पीकर व खंडूड़ी की कार्य प्रणाली व बयान को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *