पत्रकारों के हितों में लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय- आदेश त्यागी
पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन होगा- शिवा अग्रवाल
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। देश के पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया कि जनपद इकाई की एक बैठक प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमे यूनियन की मजबूती एवं प्रस्तावित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मंथन हुआ। एनयूजे (आई) हरिद्वार इकाई की एक बैठक प्रेस क्लब सभागार में आयोजित की गई। यूनियन के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि आगामी 17 जनवरी को जनपद हरिद्वार में यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्या, संगठन की मजबूती सहित विभिन्न मुद्दों पर विमर्श होगा।
उन्होंने कहा की एनयूजे (आई) पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महामंत्री डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा की प्रदेश कार्यकारिणी की मेजबानी हर्ष का विषय है और बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर गहराई से मंथन होगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कार्यकारिणी की तैयारियों के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडेय को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया । सुनील दत्त पांडेय ने कहा कि सभी साथी इसे सफल बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर यूनियन के प्रेस क्लब से जुड़े अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245