अविकल उत्तराखंड/देहरादून। नेशनल डॉक्टर्स डे पर दून मेडिकल कॉलेज, एच. एन. बी. मेडिकल एडुकेशन यूनिवर्सिटी, नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, स्वामी राम हिमालयन विवि, उत्तरांचल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में दून मेडिकल कॉलज पथरीबाग में डॉक्टर्स ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड फंक्शन काआयोजन किया गया।
इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप मैं AIIMS ऋषिकेश की निदेशक प्रो. डॉ मीनू सिंह मौजूद रही । प्रोग्राम की अध्यक्षताएच. एन. बी. मेडिकल एडुकेशन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ हेम चंद्र पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष पदमश्री डॉ आर के जैन, स्वामी राम हिमालयन विवि के कुलपति डॉ राजेंद्र डोभाल, एवं दून मेडिकल कलेज के प्रिंसिपल एवम निदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. डॉ आशुतोष सायना उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 37 डॉक्टर्स को डॉक्टर्स ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्वामी राम हिमालयन विवि से 5, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से 4 हल्द्वानी से 4 श्रीनगर से 4 तथा दून से भी 4 संकाय सदस्यो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अल्मोड़ा , श्रीनगर, दून , हल्द्वानी के प्राचार्यो को भी विशिष्ट कार्य किये जाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर दून मेडिकल कॉलेज ने किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245