सांख्यिकी दिवस पर प्रो. महालनोबिस को नमन

NSS के 75 वर्ष : आंकड़ों की गुणवत्ता और उपयोग पर जोर

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती पर अर्थ एवं संख्या निदेशालय में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें सांख्यिकी के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा इस वर्ष सांख्यिकी दिवस की थीम “राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष” (75th Year of National Sample Survey) तय की गई। निदेशक अर्थ एवं संख्या सुशील कुमार ने बताया कि विगत 75 वर्षों में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के माध्यम से अनेक नीतिगत निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने राज्य में छोटे-छोटे सर्वेक्षण कर त्वरित परिणामों पर बल दिया।

अपर निदेशक मनोज कुमार पंत ने आंकड़ों की शुद्धता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सांख्यिकी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता बताई।

इस मौके पर संयुक्त निदेशक डी.सी. बडोनी, उप निदेशक रश्मि हलधर, ललित मोहन जोशी, राजेश कुमार, ज्योति जोशी, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी संजय शर्मा, गोपाल गुप्ता, मोनिका श्रीवास्तव, चेतना अरोरा सहित निदेशालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *