इंस्पेक्टर के अश्लील वायरल आडियो पर डीजीपी ने कहा, कड़ी कार्रवाई होगी

महिला व पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत एक्शन ले- डीजीपी

इंस्पेक्टर के वॉयरल ऑडियो विभाग की छवि के अनुरूप नहीं- डीजीपी

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में अनुशासन व स्वच्छ छवि पर विशेष चिंता जताते हुए निष्ठा व समर्पण से कार्य करने की हिदायत दी।।

उन्होंने थाना पंतनगर में पीडित महिला के सम्बन्ध में इंस्पेक्टर के वायरल आडियो का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पुलिस विभाग की छवि के अनुरूप नही है। ऐसे कर्मियों के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।

डीजीपी ने अनुशासन और पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ बनाए रखने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराध एवं कमजोर वर्ग के प्रति त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। इस हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को उच्च कोटि के अनुशासन और पीडित के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में अगर अधिकारियों के भिन्न-भिन्न मत हों तो निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ विधिक राय लेते हुये उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे लाकर न्यायोचित हल निकाला जाए।

गौरतलब है कि अश्लील ऑडियो के सामने आने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। एक केस के मामले में इंस्पेक्टर का एक युवती से अश्लील बातें करने सम्बन्धी ऑडियो तिलकराज बेहड़ डीजीपी के संज्ञान में लाये थे। इंस्पेक्टर पीड़ित युवती को मिलने के लिए कहने के अलावा अश्लील बातें भी कर रहा था।

इधर, शुक्रवार की बैठक में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय,  केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कारागार, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, विशेष सचिव गृह, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा, कृष्ण कुमार वी0के0, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, करन सिंह नग्नयाल, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र,  अरूण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक पी0ए0सी, अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एवं अन्य समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *