एक बार फिर मोदी नाम के सहारे पांचों सीटों पर जीत का दावा

भाजपा प्रत्याशी अपने एजेंडे के बजाय मोदी को फिर पीएम बनाने की ही कर रहे अपील

मोदी को फिर पीएम क्यों बनाना है,यह तथ्य मतदाताओं को समझाने में जुटी भाजपा

मुकाबले को दिलचस्प बनाते हुए कांग्रेस का हमला जारी

अविकल थपलियाल

देहरादून। चुनाव प्रचार के अंतिम कुछ दिनों में भाजपा ने मुख्य फोकस नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पर फिक्स कर दिया है।जहां एक ओर कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई, इलेक्ट्रॉल बांड की आड़ में रिश्वत ,अग्निवीर, भू कानून , मूल निवास व अंकिता भंडारी समेत कई अन्य राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भाजपा की घेराबंदी में जुटी है वहीं भाजपा ने धारा 370, यूसीसी, CAA ,विकसित भारत 2047,राम मंदिर की बात रखते हुए अब पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पर पूरा जोर लगा दिया है। मतदाताओं से अब यही कहा जा रहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को जिताना चाहिए।

हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रामनगर व हरिद्वार में किसान, युवा, अग्निवीर व अंकिता भंडारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए भाजपा पर तीखे हमले बोले। चुनावी रैली में जनता के मिले रिस्पांस के बाद कांग्रेसी खेमे में पनपे जोश के बाद भाजपा ने एक बार फिर मोदी सरकार का नारा देते हुए मतदाताओं को लुभाने में जुट गई है।

सीएम पुष्कर धामी तो केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाने के साथ पीएम मोदी का उत्तराखंड से लगाव का जिक्र करना नहीं भूलते। लेकिन जिस तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड के दौरे में मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की वकालत की। और जनता को कहा, चूंकि देश में अभी और कई काम होने हैं लिहाजा, मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट कीजिये। भाजपा के रणनीतिकार समझ रहे हैं कि 2014 से सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों के खिलाफ जनता अपनी नाराजगी दिखा रही है। सांसद निधि ख़र्च नहीं होने के अलावा क्षेत्रीय विकास को लेकर जनता कई जगह आंदोलित भी है। जनता के सवालों पर भाजपा प्रत्याशी बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं।

नतीजतन, भाजपा प्रत्याशी भी जनसभाओं में अपने काम गिनाने के बजाय मोदी मोदी के जाप पर उतर आए हैं। इनके भाषणों का एक बड़ा हिस्सा मोदी को प्रधानमन्त्री बनाने की अपील में गुजर रहा है। गौरतलब है कि 2014 ,2019 के लोकसभा और 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में मोदी नाम की ही धूम रही। उत्तराखण्ड की जनता ने मोदी के नाम पर ही छप्पर फाड़ वोट दिया।

इस बार के लोकसभा चुनाव में सांसदों,मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ जनता की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही है। कमोबेश पांचों लोकसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही सिमटा हुआ है। टिहरी में बॉबी पंवार ने चुनाव को रोचक त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील कर दिया है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है।

पौड़ी, हरिद्वार सीट पर भी कांग्रेस ने मुकाबला बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा दिया है। ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों को लाखों मतों से जीतने का दावा करने वाली भाजपा आखिरी क्षणों में पीएम मोदी के सहारे ही नैया पार के फिर से सपने देखने लगी है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *