युवती को लेकर चल रही थी रंजिश,फरवरी में हुआ था गोलीकांड
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बंजारावाला क्षेत्र में फरवरी माह में युवक पर हुई फायरिंग की गुत्थी को दून पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
19 फरवरी को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी मोइन को, जो इन दिनों अपने जीजा साजिद मलिक के साथ द्वारिका एन्क्लेव, बंजारावाला में रह रहा था, उसके ही गांव के दो युवकों रोहन और युगान्तर ने उसके घर के सामने गोली मार दी थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह (निवासी ग्राम बनवाला, बुग्गावाला; हाल निवासी देहराखास, देहरादून) को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि घटना के पीछे किसी युवती को लेकर पुरानी रंजिश थी।
पुलिस ने आयुष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245