रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े में गाजियाबाद की ट्रेवल कंपनी पर मुकदमा दर्ज
प्रशासन के सहयोग से यात्रियों की केदारनाथ यात्रा की व्यवस्था की गई
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। यहां बनाये गये अस्थाई चेकिंग सेन्टर में हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटक व अन्य राज्यों से आये यात्रियों के 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये।
यात्रियों द्वारा गूगल के माध्यम से ऑनलाइन Trippy Baba टूर कम्पनी के जरिये केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु 19 लोगों का टूर बुक कराया था। उनके द्वारा 1 लाख 70 हजार रू0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कम्पनी को किया गया था। कम्पनी के अलग-अलग प्रतिनिधियों तरूण वशिंका, श्रुति व अन्य के द्वारा उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन हेतु रजिस्ट्रेशन की दिनांक 23 मई बतायी गई ।
यही नहीं यात्रा से सम्बन्धित पीडीएफ भी उन्हें उपलब्ध करायी गयी। ऋषिकेश पहुंचने पर उन्हें उक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की जानकारी मिली। इस सम्बंध में दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर Trippy Baba टूर कम्पनी, गाजियाबाद के विरूद्व धारा 420, 468, 120 बी भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही संबंधित टूर एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।
मौजूद प्रशासन ने केदारनाथ धाम के दर्शन को आये 19 सदस्यीय दल के यात्रा पूर्ण करने हेतु पुलिस द्वारा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245