बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया हिस्सा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। महिला कल्याण विभागान्तर्गत संचालित राजकीय एवं स्वैच्छिक बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों के लिए प्रस्तावित ‘‘राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता‘‘ को देहरादून में आयी आपदा के दृष्टिगत सांकेतिक रूप से आयोजित किया गया।
यह प्रतियोगिता मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर रखी गई थी।
पूर्व निर्धारित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं पौड़ी गढ़वाल की कुल 14 बाल देखरेख संस्थाओं (05 राजकीय एवं 09 स्वैच्छिक) से लगभग 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। वर्षा एवं खराब मौसम के कारण खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी जैसी आउटडोर गतिविधियों के साथ नींबू-चम्मच दौड़, बोरी दौड़, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला और योगा जैसी रचनात्मक एवं इंडोर गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को खेल एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित कर उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना, तनाव कम करना, एकाग्रता व आत्मविश्वास बढ़ाना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा। साथ ही, प्रतियोगिता से टीम भावना, सहयोग और सामाजिक कौशल को भी बढ़ावा मिला।
सांकेतिक आयोजन में विभागीय सचिव चन्द्रेष यादव ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में निदेशक बी.एल. राणा, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी राजीव नयन सहित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

