पाबौ ब्लॉक अध्यक्ष निष्कासित, दो नेताओं को नोटिस
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है। पाबौ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधीर रावत को पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में विरोध करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि सुधीर रावत ने न केवल पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन किया, बल्कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी पार्टी समर्थित प्रत्याशी का विरोध किया, जिससे पार्टी और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची।
इसी प्रकार, प्रदेश सचिव दीपक असवाल (कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल) और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी (कोटाबाग, नैनीताल) को भी पार्टी समर्थित उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव में हिस्सा लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित संगठन है और अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी अनुशासन की मर्यादा लांघने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

