चमोलीगांव, कोटली, पाटली में मिला व्यापक जनसमर्थन
अविकल उत्तराखंड
चमोली। जिला पंचायत क्षेत्र 09-कुल्हाड़ से प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने शनिवार को चमोलीगांव, सीलाबांघाट, कोटली, पाटली सहित अन्य गांवों का दौरा कर व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा जताया।
महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि “हमने विकास किया है और आगे भी विकास करते रहेंगे। यह सब आप लोगों के सहयोग और समर्थन से ही संभव है।” उन्होंने क्षेत्रवासियों से 28 जुलाई को उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान में मोनिका देवी, प्रेम सिंह रावत, यतेन्द्र सिंह रावत, मुकेश रावत, रामचन्द्र सिंह, सोहन सिंह रावत, देवेश्वरी देवी, सम्पती देवी, सोनी देवी, कमला देवी, द्वारिका प्रसाद, प्रदीप डोबरियाल, अर्जुन सिंह, मीना देवी, शोभा नैथानी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवाशक्ति शामिल रही।

