पंचायत चुनाव- राणा ने द्वारीखाल व कलोड़ी में किया जनसंपर्क

कहा, विकास कार्यों को मिलेगी गति

अविकल उत्तराखंड

द्वारीखाल। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान जारी रखते हुए द्वारीखाल बाजार और ग्राम कलोड़ी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान राणा ने कहा कि “हमने पहले भी विकास कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपके सहयोग और समर्थन से ही यह संभव हुआ है। 28 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मेरे चुनाव चिन्ह ‘उगता सूरज’ पर मोहर लगाकर मुझे विजयी बनाएं, ताकि विकास कार्यों को और गति मिल सके।”

इस मौके पर विजय सिंह (निवर्तमान प्रधान), राजमोहन सिंह (निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य), सुभाष सिंह, ताजबर सिंह, जगमोहन सिंह, चंद्रपाल सिंह, डब्बल सिंह, संदीप सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्षा सुनीला देवी, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, सूरज सिंह, कुलभूषण (निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य), कल्याण सिंह (निविरोध प्रधान, बखरोड़ी) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *