अस्पताल में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रही पानुली देवी

दोनों किडनियों ने काम करना किया बंद, दून के कैलाश अस्पताल में भर्ती

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार तारा सिंह दानू की पत्नी पानुली देवी (42 वर्ष) अस्पताल में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रही है। उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है। डाक्टरों का कहना है यदि जल्द ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट नहीं की जाती है तो मौत का खतरा बढ़ सकता है। पर दिक्कत यह कि फिलवक्त पानुली देवी को किडनी प्रत्यारोपण के लिए कोई डोनर मिला नहीं है। ऐसे में परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।  महिला मरीज के भतीजे भजन सिंह दानू ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहता है तो वह जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल में आकर मदद कर सकता है, अथवा मोबाइल नंबर 8259923782 व 7085689928 पर संपर्क कर सकता है।

महिला मरीज मूलरूप से चमोली जिले के देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव उदयपुर की रहने वाली है और वर्तमान में उनका परिवार नथुवावाला में रहता है। परिजनों ने बताया कि पिछले दो—ढाई महीनें से उनकी स्वास्थ्य खराब है। इस बीच श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और फिर कैलाश अस्पताल में इलाज कराया। पिछले दस दिन से वह कैलाश अस्पताल में भर्ती है। जहां पर डा. विवेक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी एक किडनी पांच प्रतिशत व और दूसरी किडनी दस प्रतिशत काम कर रही है। जिस कारण किडनी प्रत्यारोपण ही अब विकल्प है। परिजनों को उम्मीद है कि कोई न कोई दानदाता उनकी मदद के लिए आगे आएगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *