तीन दिन में संतोषजनक उत्तर न देने पर होंगे निष्कासित
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता दीप वोहरा को पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने दीप वोहरा से तीन दिन के भीतर इस बात का स्पष्टीकरण व जवाब मांगा है कि उनके द्वारा लगातार पिछले लंबे समय से पार्टी नेताओं के विरुद्ध अनर्गल पोस्ट डाली जा रही हैं और अध्यक्ष के नाम की एक चिट्ठी जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल के नाम संबोधित है उसको भी फेसबुक पर पोस्ट किया गया है जो घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

कारण बताओ नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसे वक्त में जब पार्टी एकजुटता के लिए सभी वरिष्ठ नेता काम कर रहे हैं उनके द्वारा सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट से पार्टी के नेतृत्व में मतभेद पैदा करने का वे जानबूझकर कम कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पार्टी प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि अब पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों को सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

