मोर्चा ने प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
देखें, उमेश कुमार की सुरक्षा से जुड़े सरकारी पत्र
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। निर्दल विधायक उमेश कुमार को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा को लेकर जारी जंग अब सड़क पर उतर आई है।
गुरुवार को जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कई मुकदमो में नामजद उमेश कुमार की सुरक्षा पर खर्च हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग का मसला उठाते हुए राज्यपाल के नाम एक पत्र लिखा है। गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विकासनगर प्रशासन को तथ्यों के साथ ज्ञापन की प्रतिलिपी सौंपी।
गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने चैंपियन-उमेश विवाद का संज्ञान लेते हुए निर्दल विधायक की वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा पर कड़े सवाल उठाए। इसके बाद गृह विभाग उमेश व चैंपियन को मिली सुरक्षा की समीक्षा में जुटा है। गृह विभाग की इस रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है।
इस बीच, गुरुवार को जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील में घेराव/ प्रदर्शन कर खानपुर विधायक उमेश कुमार को दी गई वाई प्लस सुरक्षा- एस्कॉर्ट व अन्य सुरक्षा को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी को सौंपा ।
नेगी ने कहा कि इससे बड़ा प्रदेश का दुर्भाग्य क्या होगा कि एक यौन शोषण/ ब्लैकमेलिंग/ जालसाजी/ जबरन भूमि कब्जाने/ भगोड़े( इनाम घोषित) वाले मामलों में लगभग 30 मुकदमे दर्ज हो चुके विधायक उमेश कुमार को वाइ प्लस श्रेणी सुरक्षा के साथ-साथ एस्कॉर्ट (सरकारी खर्चे पर) एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा दो गनर, देहरादून एवं हरिद्वार आवास पर सुरक्षा गार्द इत्यादि की सुविधा/ सुरक्षा प्रदान की गई है।
नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कई मुकदमे के आरोपी को भारी भरकम सुरक्षा दी हुई है। यहां तक कि मंत्रियों को भी इतनी हाई पावर सिक्योरिटी नहीं दी गई है । मोर्चा ने राज्यपाल से वाई प्लस सुरक्षा/ एस्कॉर्ट आदि मामले में सरकार के खिलाफ कार्रवाई करे ।
घेराव/प्रदर्शन में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार , दिलबाग सिंह, महिपाल सिंह रावत, मो. ग़ालिब, मुजीबुररहमान सलीम ,हाजी असद, विचितर सिंह, एमए सिद्दीकी, रूपचंद, नरेश ठाकुर, कुंवर सिंह चौहान,मो.नसीम, भीम सिंह बिष्ट, प्रवीन शर्मा पिन्नी, संजय गुप्ता, चौ. मामचंद, चौ. राजू ,बिल्लू गिल्बर्ट, मेहराज, महेंद्र सिंघल, सुशील भारद्वाज, मंगल सिंह, मान चंद्र राणा, मनोज राय, अशोक गर्ग, विनय गुप्ता, नाजिर, किशोर भंडारी, सतीश गुप्ता, शहजाद, महेंद्र सिंह, सायरा बानो, निशा खातून, दिनेश राणा, निर्मला देवी, टीकाराम उनियाल, मेहंदी हसन, ,गुरुचरण सिंह, अंकुर चौरासिया, कयूम, सुमन कश्यप, भगत सिंह, विनोद जैन, इदरीश, मुकेश पसबोला, अमन चौधरी, क्रिस्टीना, गुलफाम अली, संतोष शर्मा, नाहिद खान, संध्या गुलरिया,सलीम मिर्जा, विनोद रावत, रईस, विनोद टाइटस मौजूद थे |

जयपाल सिंह, पुत्र श्री रघुवीर सिंह पता- जन संघर्ष मोर्चा, मेंहूवाला खालसा अम्बाडी देहरादून, मो0 न0 (9897792598)1
कृपया सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्राप्त अपने सूचना अनुरोध पत्र दिनांक 05/02/2025 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जो इस कार्यालय मे दिनांक-05.02.2025 को प्राप्त हुआ है। अनुरोध पत्र पर मांगी गयी सूचना के क्रम में प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन देहरादून, से आख्या प्राप्त की गयी प्राप्त आख्यानुसार बिन्दुवार सूचना निम्नवत है।
बिन्दु सं-01-श्री उमेश कुमार विधायक क्षेत्र खानपुर को पुलिस लाईन जनपद देहरादून से उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदत्त सुरक्षा श्रेणी (वाई प्लस) के अनुसार शासकीय व्यय पर उनके आवास पर सुरक्षा गार्द (02 सुरक्षा कर्मियों) की नियुक्ति की गयी है।
बिन्दु सं-02-श्री उमेश कुमार विधायक, विधानसभा क्षेत्र खानपुर देहरादून से एस्कोर्ट की व्यवस्था प्रदान नहीं की गयी है। पुलिस लाईन जनपद अनुरोध पत्र के अन्तर्गत मांगी गयी सूचना के क्रम में कार्यालय अभिलेखों में जो सूचना है वह आपको प्रेषित की गयी है। सूचना प्राप्ति के 30 दिवस के भीतर सूचना के सापेक्ष यदि अपील करनी है तो प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी, जिनका पता नीचे दिया गया है अपनी अपील प्रस्तुत कर सकते है।

संख्या : 752/xx(5) 2022/01/12/2014
प्रेषक,
रिधिम अग्रवाल,
अपर सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, देहरादून।
गृह अनुभाग-5
देहरादून : दिनांक 14 जुलाई, 2022
विषय – उमेश कुमार, मा० विधायक, विधानसभा क्षेत्र खानपुर, हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया शासनादेश संख्या-703, दिनांक-07.07.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से उमेश कुमार, मा० विधायक, विधानसभा क्षेत्र खानपुर, हरिद्वार को शासकीय व्यय पर वाई प्लस श्रेणी (जिसमें एस्कोर्ट की व्यवस्था निजी व्यय पर होगी) उपलब्ध करायी गयी है।
02- शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त उमेश कुमार विधायक, विधानसभा क्षेत्र खानपुर, हरिद्वार के देहरादून स्थित आवास पर सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्द की व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा एवं हरिद्वार आवागमन के दौरान एस्कोर्ट वाहन में सुरक्षा व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया है।
3-अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआं है कि अग्रिम आदेशों तक उपरोक्तानुसार आवश्यक / अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245