अविकल उत्तराखंड
देहरादून । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा उत्तराखंड के विंटर ट्यूरिज्म की तारीफ को हौसला बढ़ाने वाला बताया है।
आज देहरादून राजपुर विधानसभा के अम्बेडकर नगर मण्डल में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमत्री के मन की बात का 128 वां संस्करण सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा, आज प्रसारित, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम उत्तराखंड की दृष्टि से पहले से अधिक खास रहा है। पीएम द्वारा विंटर टूरिज्म के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को लेकर उत्तराखंड की तरफ प्रदेशवासियों का हौसला बढ़ाने वाली है। हालांकि इस तारीफ के सबसे बड़े हकदार भी स्वयं प्रधानमंत्री जी हैं। उनका राज्य के अघोषित ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में रहना और समय समय पर दी गई प्रेरणा से ही आज देवभूमि, मेडिकल और शीतकालीन ट्यूरिज्म में शानदार कार्य कर रहा है। आज मैदानी क्षेत्रों से लाखों पर्यटक कोहरे और ठंड से निजात पाने और स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहाड़ के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। इसी तरह वेडिंग डेस्टिनेशन को महत्व देने का जो रास्ता उन्होंने दिखाया था, उस पर भी राज्य तरक्की के नए आयाम छू रहा है। ऐसे में विश्व के इस सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम में सबसे लोकप्रिय नेता द्वारा जिक्र किया जाना, राज्य में विंटर ट्यूरिज्म को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का सभी प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में उत्तराखंड विंटर टूरिज्म एवं वेडिंग डेस्टिनेशन पर दिए उद्बोधन उत्तराखंड राज्य के लिए उत्साह वर्धक है ।
पीएम मोदी की मन की बात के अंश
उत्तराखंड – Winter Sports और Wed in India
हमारे देश में winter tourism की हर क्षमता मौजूद है। हमारे पास पहाड़ भी हैं, संस्कृति भी है और adventure की असीम संभावनाएँ भी हैं। मुझे खुशी है। इन दिनों उत्तराखंड का winter tourism लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है। सर्दियों के मौसम में औली, मुनस्यारी, चोपटा और डेयारा जैसी जगहें खूब popular हो रही हैं। अभी कुछ सप्ताह पहले पिथौरागढ़ ज़िले में साढ़े चौदह हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर आदि कैलाश में राज्य की पहली High Altitude Ultra Run Marathon का आयोजन किया गया था। इसमें देश भर के 18 राज्यों से 750 से ज्यादा athletes ने हिस्सा लिया था। 60 किलोमीटर लंबी ‘आदि कैलाश परिक्रमा रन’ का प्रारंभ कड़कड़ाती सर्दी में सुबह पाँच बजे हुआ था। इतनी ठंड के बावजूद भी लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। आदि कैलाश की यात्रा पर जहाँ तीन साल पहले तक मात्र दो हजार से कम पर्यटक आते थे, अब यह संख्या भी बढ़कर तीस हजार से अधिक हो गई है।
कुछ ही हफ्तों में उत्तराखंड में Winter Games का आयोजन भी होना है। देशभर के खिलाड़ी, adventure प्रेमी और खेलों से जुड़े लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। Skiing हो या Snow-boarding, बर्फ पर होने वाले कई खेलों की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। उत्तराखंड ने winter tourism को बढ़ाने के लिए connectivity और infrastructure पर भी focus किया है। Homestay को लेकर नई policy भी बनाई गई है।
सर्दियों में Wed in India अभियान की भी अलग धूम होती है। सर्दियों की सुनहरी धूप हो, पहाड़ से उतरते कोहरे की चादर हो, Destination Wedding के लिए पहाड़ भी अब खूब popular हो रहे हैं। कई शादियां तो अब खास तौर पर गंगा जी के किनारे हो रही हैं। सर्दियों के इन दिनों में हिमालय की वादियाँ एक ऐसे अनुभव का हिस्सा बन जाती हैं, जो जीवन भर साथ रहता है। अगर आप इस सर्दी में कहीं जाने का विचार कर रहे हैं। तो हिमालय की वादियों का विकल्प जरूर रखिएगा।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, विशाल गुप्ता, अर्चित डाबर, मण्डल अध्यक्ष पंकज शर्मा, सभासद मनोज जाटव तथा महिला मोर्चा महामंत्री पूनम पार्वती समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

