दो अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद
अविकल उत्तराखंड
उधम सिंह नगर। पुलिस ने किच्छा क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का सफल खुलासा किया है। चुनावी रंजिश से जुड़े इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं।
18 अगस्त 2025 को ग्राम दरऊ में आलिम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात चुनावी रंजिश का नतीजा थी, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 6 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया।
जांच के दौरान पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लेते हुए रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित कई स्थानों पर दबिश दी। दबाव बढ़ने पर अभियुक्त आत्मसमर्पण की योजना बना रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 23 अगस्त 2025 को बरेली रोड स्थित शर्मा ढाबा से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान –
मो. अकील (60 वर्ष), निवासी ग्राम दरऊ
रिहान खान (30 वर्ष), निवासी ग्राम दरऊ
गिरफ्तारी के समय उनके पास से दो अवैध तमंचे (.315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद, उ.नि. ओमप्रकाश सिंह नेगी, उ.नि. हेमचन्द्र तिवारी, अपर उ.नि. जगदीश सिंह, कानि. 616 बृजमोहन सिंह और कानि. 1084 देवराज शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

