सीएम हेल्पलाइन में दर्ज 386 शिकायत में 350 का निस्तारण
देखें वीडियो
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। पुलिसकर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से थाना लक्ष्मणझूला में वर्षों से जर्जर बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक का तोहफा दिया गया। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने उद्घाटन किया। एसएसपी श्वेता ने कहा कि पुलिस एक अनुशासित बल है, जिसमें पुलिस जवान 24 घण्टे ड्यूटीरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।
लगातार ड्यूटी पर रहने के कारण जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रुप से थकान होनी स्वाभाविक है। पुलिस कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। इससे पुलिसकर्मी जब दिन भर की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से बैरक में आराम करने आये तो उन्हें घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा मिल सके। और वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
एसएसपी चौबे ने कहा कि पुलिस वेलफेयर योजना के तहत जनपद के अन्य थानों में भी पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है । जवानों के लिये स्टोरेज बैड़, वाटर प्यूरीफायर, आलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाईट्स,आधुनिक शौचालयों आदि की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा बीते 20 दिनों से कई मेलों, वीवीआईपी ड्यूटी सकुशल सम्पन्न कराने पर पुलिसकर्मियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों नर एक साथ भोजन किया गया।
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में फरियादियों की समस्या तुरंत हल करने के निर्देश
समस्त थाना/शाखा प्रभारियों को IFMS पोर्टल पर कार्मिकों की ACR तत्काल अपडेट करने के निर्देश
कैम्प कार्यालय लक्ष्मणझूला में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कर्मचारियों का सम्मेलन
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी
समस्त थाना प्रभारियों को IFMS पोर्टल पर सभी को तुरन्त ACR अपडेट करने की सख्त हिदायत देते हुये लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। थाना स्तर पर शिकायतकर्ताओं द्वारा की जाने वाली को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र रिसीव कर उन पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अधीनस्थ थानों/ में चल रहे निर्माण कार्यों/पेंडिंग विवेचनाओं को समाप्त करने हेतु व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे। जनपद के सभी कोतवाली/थानों में संसाधन जैसे वाहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्म्स एम्युनेशन के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव दिए जाएं।
आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के दृष्टिगत पर्यटन नगरी लैन्सडाउन लक्ष्मणझूला तथा पौड़ी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पर्यटकों की भीड़ बढ़ती है अत: इन थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रिसोर्ट मालिकों से गोष्ठी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दुगड्डा, कौड़िया, थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत गरुड़ चट्टी बैरियर, श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी चुंगी, कलियासौड़ के अतिरिक्त समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पड़ने वाले बैरियरों पर ऐल्कोमीटर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ठंड़ लगातार बढ़ रही है जिस कारण रात्रि में गृह भेदन व चोरी की घटना बढने की आशंका अधिक रहती है जिसके लिए समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि में गश्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग करने के भी निर्देश दिये गये। सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी तो सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 386 शिकायत प्राप्त हुये जिसमें से 350 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को ऑनलाइन पोर्टल IRAD पर सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित डाटा का समय पर अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया। मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 44 एवं कोतवाली पौड़ी में 22 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गयाl
समस्त थाना प्रभारियों को रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। साथ ही रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवर लोडिंग करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 93 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 46 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिन थाना प्रभारियों द्वारा एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य किया है उन्हें शाबासी दी गयी व जिनके द्वारा अपेक्षाकृत अच्छा कार्य नही किया गया है उन थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245