एसआरएचयू के कुलपति हैं प्रो. राजेन्द्र डोभाल
प्रोफेसर रंजना पठानिया NASI की सचिव नियुक्त
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. (प्रो.) राजेंद्र डोभाल को नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंडिया (NASI) उत्तराखंड चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आईआईटी रूड़की के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोफेसर रंजना पठानिया को NASI का सचिव नियुक्त किया गया है। सलाहकार मंडल में देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों एवं केंद्रीय संस्थानों के वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है। एनएएसआई उत्तराखंड चैप्टर में डॉ. डोभाल के नेतृत्व से राज्य के विभिन्न वैज्ञानिक विषयों के वैज्ञानिकों को लाभ होगा। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी सरकारी शोध संस्थानों, विभागों और वैज्ञानिकों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करती है, ताकि देश में हो रहे नए शोध को जनहित में अधिकतम उपयोग में लाया जा सके।
इससे पहले, डॉ. डोभाल ने उत्तराखंड सरकार के अधीन उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्होंने भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम में प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है। डॉ. डोभाल ने कई महत्वपूर्ण शोध कार्यों में योगदान दिया है, उनके नाम से 15 पुस्तकें, 45 तकनीकी रिपोर्ट और 175 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। उनके शोध योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
डॉ. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड चैप्टर के सलाहकार बोर्ड में वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष डॉ.अहमद, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक डॉ. कालाचंद साईं, एनआरएचए के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान शामिल हैं। , एसएचआरयू के सलाहकार डाॅ. चन्द्रशेखर नौटियाल और छह अन्य विशेषज्ञ।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने डॉ. डोभाल को NASI का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई और कहा कि यह संस्थान के लिए भी बड़े गर्व की बात है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245