अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून विश्वविद्यालय, देहरादून में नव स्थापित सेन्टर ऑफ हिन्दू स्टडीज़ के सुचारू संचालन हेतु स्कूल ऑफ मेनेजमेन्ट के डीन एवं अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो० एच०सी० पुरोहित को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
इस सेन्टर के अंतर्गत इस सत्र से स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दू स्टडीज़ का अध्ययन/अध्यापन प्रारम्भ होगा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में प्रो० पुरोहित को निर्देशित किया गया है कि वे हिन्दू अध्ययन केन्द्र को प्रारम्भ करने सम्बन्धी समस्त गतिविधियों का संचालन कर इस केन्द्र के सुगम संचालन हेतु आवश्यक पाठ्यक्रम का निर्माण तथा विनियम सम्बन्धी कार्यों को यथासमय निष्पादित करें। हिन्दू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक नियुक्त होने के उपरान्त प्रो० पुरोहित ने कहा के यह केन्द्र राज्य सरकार का एक महत्वाकांशी केन्द्र के रूप में स्थापित होगा और इसके अंतर्गत संचालित किए जाने वाले एम०ए० हिन्दू स्टडीज़ पाठ्यक्रम के निर्माण हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने एक वरिष्ठ शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों की समिति गठित की है जिसमें महान शिक्षाविद एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य तथा महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो० गीरिष्वर मिश्र, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डा० सुधा रानी पांडेय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो० सदाशिव कुमार द्विवेदी, दिल्ली विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो० ओमनाथ बिमाली तथा दिल्ली विश्वविद्यालय हिन्दू स्टडीज़ केन्द्र की समन्वयक प्रो० प्रेरणा मल्होत्रा शामिल है।
प्रो० पुरोहित ने बताया कि इस केन्द्र की स्थापना के सन्दर्भ में विशेषज्ञों के साथ आभासी माध्यम से पहले भी बैठकें हुई है परन्तु इस बार यह बैठक दून विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में 03 जून को प्रस्तावित है जिसमें पाठ्यक्रम के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया की यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्णित भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रावधानों के शिक्षण में भी सहायक सिद्ध होगा।

