शंकराचार्य व प्रमुख धर्माचार्य व गौ मांस का व्यापार करने वालों से चंदा लेने पर भाजपा से करें सवाल

देश में चुनाव लोकतंत्र बनाम भाजपा हो गया है- धस्माना

अविकल उत्तराखंड

देहरादूनI अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने चारों पीठों के शंकराचार्यों व देश के सनातन धर्म के सभी प्रमुख धर्माचार्यों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से सीधा सवाल करें कि गौ मांस का उत्पादन व व्यापार करने वाली बीफ कम्पनियों से इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा लेने का महापाप भाजपा ने क्यों किया।

आज अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गौ माता को विश्व की माता “गावो विश्वस्य मात्रा” कहा गया है और यह मान्यता है कि गाय में तैतीस करोड़ देवी देवता वास करते हैं तो ऐसे में गौ मांस का व्यापार करने वाली बीफ कम्पनियों से चंदा लेने का महापाप भाजपा ने क्यों किया ? धस्माना ने कहा कि यह कोई राजनैतिक आरोप नहीं है बल्कि यह अफसोसनाक और अविश्वसनीय सत्य हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी गयी जानकारी में स्पष्ट हुआ तथ्य है जिसे कोई नकार नहीं सकता। धस्माना ने कहा कि गाय,राम व सनातन धर्म का नाम ले कर वोट व सत्ता हथियाने वाली भाजपा के इस कुकृत्य से न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के सनातनियों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसका स्पष्टीकरण देश व दुनिया के सनातनियों कि गौ भक्तों का नेतृत्व करने वाले आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा वाले चारों पीठों के शंकराचार्य व या गौ महिमा पर धेनुमानस ग्रंथ के रचयिता पूज्य संत गोपालमणि व अन्य धर्म गुरु ही भाजपा से मांग सकते हैं।

धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी व मोदी सरकार के इशारों पर इनकम टैक्स, ईडी व सीबीआई विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्यवाही का डर दिखा कर उनको साफ संदेश दे रही है कि या तो भाजपा में जा कर अपनी धुलाई करवा कर साफ सुथरे हो जाओ नहीं तो जेल की हवा खाओ और जिस प्रकार से इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया है व पेनाल्टी लगाई है उससे साफ हो गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बनाम भाजपा हो गया ही और भारत की जनता लोकतंत्र को हारने नहीं देगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *