अविकल उत्तराखंड/नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी ने “केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों ” पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनिल (बी कॉम द्वितीय सेमेस्टर),
द्वितीय स्थान – सूरज सिंह (एम ए द्वितीय सेमेस्टर )
तृतीय स्थान पर साहिल पंवार (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर राजकुमार त्यागी, डॉक्टर विजय सिंह नेगी, डॉक्टर सुशील कुमार कगड़ियाल द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की संरक्षिका एवं प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने की। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाले समस्त प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया । एवं केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक डॉक्टर अरविंद मोहन पैन्यूली एवं सदस्य डॉ साक्षी शुक्ला ने प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉक्टर साक्षी शुक्ला, डॉ अरविंद सिंह रावत, डॉ भारती जायसवाल, डॉक्टर अंकिता बोरा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ डी एस तोपवाल, डॉ नवीन रावत, डॉ ममता रावत डॉ प्रीति शर्मा एवं डॉ रजनी गुसाईं सहित कई प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245