रेडियोलॉजी डे – सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी सत्र में हुआ मंथन

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में रेडियो डायग्नोसिस विभाग और दून पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से रेडियोलॉजी कार्यक्रमों और तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, कुलपति एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी डॉक्टर हेमचंद्र पांडे, निदेशक चिकित्सा चिकित्सा डॉक्टर आशुतोष सयाना, पैरामेडिकल कॉलेज समनवयक महेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

करीब 10 पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बेहतरीन संगीत नृत्य प्रस्तुति दी। जिनको सभी ने सरहा। वहीं विभिन्न कॉलेजों की फैकल्टी तकनीकी सत्रों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को रेडियोलोजी और न्यूक्लियर मेडिसिन में आने वाली रेडिएशन के बारे में जागरूक कर रहे हैं। सुरक्षित रहने का आह्वान किया। प्रस्तुतियों ने सभी को मग्नमुग्ध कर दिया। संचालन अभय नेगी और निधि काला द्वारा किया गया। मयंक राणा, संदीप राणा, गौरव चौहान, अतुल कुमार, अनंत राम उनियाल, आशुतोष भट्ट, जसलीन कौर, अनिल डमोला, सुधा कुकरेती, रूचि सेमवाल, प्रियंका पुरोहित, आनंद आदि उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने सम्मानित किया।


प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

पोस्टर प्रतियोगिता में फर्स्ट श्री स्वामी भूमानंद पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार
सेकेंड क्वांटम यूनिवर्सिटी रूड़की
थर्ड स्वामीराम हिमालयन विवि जौलीग्रांट

ग्रुप डांस में प्रथम दून पैरामेडिकल कॉलेज देहरादून
सेकेंड श्री स्वामी भूमानंद पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार
थर्ड स्वामीराम हिमालयन विवि जौलीग्रांट

सोलो सिंगिंग में पहला रूमान उत्तरांचल पीजी कॉलेज, दून पैरामेडिकल कॉलेज ऋतिक
सेकेंड एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज से अमन
थर्ड संयुक्त डीआईएमएस से सिजल, क्वांटम विवि रूड़की निंफोय

सोलो डांस दून पैरामेडिकल कॉलेज की कोमल
सेकेंड उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से अपराजिता
थर्ड संयुक्त ग्राफिक एरा रूपा, दून पैरामेडिकल भावेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *